- महाकाल की भस्म आरती में सियासी मौजूदगी: केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना, राज्यमंत्री केपी मलिक ने लिया आशीर्वाद, तड़के भोर में मंदिर पहुंचे दोनों नेता
- महाकाल मंदिर में भोर की शुरुआत भस्म आरती से, सभा मंडप से खुले गर्भगृह के पट: वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और दिव्य श्रृंगार के हुए दर्शन
- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
महाकाल मंदिर में दिसम्बर माह में 2 करोड़ 27 लाख से अधिक की राशि प्राप्त
नव वर्ष के प्रथम दिन 14 लाख 81 हजार से अधिक की राशि मंदिर खजाने में आई
श्री महाकालेश्वर मंदिर करोडों लोगों की श्रद्धा एवं आस्था का केन्द्र है। श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान हरसंभव मंदिर में रखा जाता है। प्रतिदिन मंदिर में आने वाले भक्तों के द्वारा दान राशि, प्रसादी, अभिषेक, दर्शन, अन्य आय जैसे- दुकानों का किराया आदि से होने वाली आय में 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक महाकाल मंदिर में समस्त आय 2 करोड 27 लाख 18 हजार 496 रूपये महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के खाते में प्राप्त हुई। इसी प्रकार अंग्रेजी नववर्ष 2017 के प्रथम दिन विशेष दर्शन, प्रसादी काउन्टरों से विक्रय की जाने वाली सामग्री जैसे- लड्डु प्रसादी, भस्म प्रसादी (ड्राय फ्रुट), सिक्के आदि तथा अन्नक्षेत्र में प्राप्त दान, अभिषेक एवं शीघ्र दर्शन टिकिट तथा अन्य आय से 1 दिन में 14 लाख 81 हजार 710 रूपये मंदिर के खजाने में प्राप्त हुई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी प्रशासक अवधेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नववर्ष के प्रथम दिन 1 जनवरी 2017 केा विशेष दर्शन से 4 लाख 150 रूपये, प्रसादी काउन्टरों से 9 लाख 59 हजार 590 रूपये, अन्नक्षेत्र से प्राप्त दान 41 हजार 860 रूपये, अभिषेक दर्शन से 67 हजार 670 रूपये तथा अन्य आय 12 हजार 440 रूपये इस प्रकार 14 लाख 81 हजार 710 रूपये की आय महाकाल मंदिर के खजाने में प्राप्त हुई।