महिला का मंगलसूत्र झपटने वाले युवक हेयर स्टाइल से पकड़ाए

उज्जैन | महानंदानगर के सी सेक्टर में सोमवार को सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी भूपेन्द्र सक्सेना की प|ी रूबी के गले से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास करने वाले युवक पकड़ में आ गए है। घटना के बाद बाइक पर युवकों भागते समय क्षेत्र के लोगों ने देखा था एक युवक की बड़े बाल वाली हेयर स्टाइल बतायी थी। मंगलवार रात तक सुराग भी मिल गया। वारदात करने वाले आरोपियों के नाम निमित पांडे व संकल्प सामने आए है। दोनों नानाखेड़ा क्षेत्र के ही निवासी है। इनमें एक पूर्व में भी एक बार लूट में पकड़ा चुका है। पुलिस पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। बुधवार को खुलासा करेंगी।

Leave a Comment