मालवा-निमाड़ में गेहूं-चना खरीदी 27 मार्च से:इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों में समर्थन मूल्य पर शुरू होगी

मालवा-निमाड़ के जिलों में समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी अब 27 मार्च से शुरू होगी। पहले यह 22 मार्च से शुरू होना थी, लेकिन अपरिहार्य कारण बताकर शासन ने निरस्त कर दी थी। मंगलवार देर शाम प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति फैज अहमद किदवई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। पत्र के माध्यम से उन्होंने कलेक्टर्स को समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र अंतर्गत 10-10 किसानों को मैसेज जारी करने के निर्देश दिए हैं।

किदवई ने 7 विभागों के प्रबंध संचालकों समेत इंदौर-उज्जैन संभागयुक्त व 15 जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बताया, समर्थन मूल्य अंतर्गत उपार्जन नीति अनुसार उज्जैन-इंदौर संभाग में गेहूं-चना की खरीदी 22 मार्च से 5 मई तक निर्धारित की गई थी। इस बीच मौसम के पूर्वानुमान व अन्य अपरिहार्य कारणों के चलते निर्धारित समयावधि में खरीदी को प्रारंभ नहीं किया गया। मंगलवार को राज्य शासन स्तर पर उपार्जन के संबंध में निर्णय लिया गया। 27 मार्च से खरीदी सुनिश्चित की गई है।

पहले दो बार निरस्त हो चुकी है खरीदी
बता दें, समर्थन मूल्य पर खरीदी को स्थगित करने का निर्णय शासन दो बार ले चुका है। पहले खरीदी 15 मार्च से खरीदी होना थी, लेकिन खराब मौसम व बारिश के चलते तारीखें फिर बढ़ाकर 22 मार्च कर दी थी। इसके बाद 22 मार्च को भी ये स्थगित कर दी थी।

इंदौर-उज्जैन को छोड़ अन्य संभागों में 1 अप्रैल से
मंदसौर-नीमच डीएमओ जेनिफर खान, खंडवा-बुरहानपुर डीएमओ रोहित श्रीवास्तव, खंडवा के खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरूण तिवारी के अनुसार इंदौर-उज्जैन संभाग में फसल कटाई जल्दी होने से 27 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर चना व गेहूं की खरीदी शुरू होगी। वहीं, भोपाल, होशंगाबाद, सागर, जबलपुर व ग्वालियर संभाग में 1 अप्रैल से खरीदी शुरू होगी।

इन जिलों में इतने किसानों ने कराए पंजीयन

जिला गेहूं चना

खंडवा 40,200 11300
खरगोन 48810 23884
बुरहानपुर 1455 2842
बड़वानी 10999 2427
नीमच 14747 17736
मंदसौर 36321 30405
रतलाम 48651 35000

Leave a Comment