- उज्जैन आईटी पार्क: भूमिपूजन से पहले उज्जैन आईटी पार्क को मिली जबरदस्त सफलता, 11 कंपनियों की आई जबरदस्त डिमांड
- भस्म आरती: मस्तक पर सूर्य, भांग, चन्दन और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार त्रिपुण्ड, भांग, चन्दन अर्पित करके किया गया!
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, त्रिपुण्ड, त्रिनेत्र, चन्दन और फूलों की माला अर्पित कर किया गया दिव्य श्रृंगार
- बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए 'गदर 2' के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, लगभग दो घंटे तक महाकाल की भक्ति में दिखे लीन; उत्कर्ष बोले- मेरे लिए बेहद अद्भुत अनुभव!
राहत की खबर:कैचमेंट एरिया में बारिश से डेम में बढ़ा 141 एमसीएफटी पानी, इससे 15 दिन तक शहर में हो सकता जल प्रदाय
जून में बारिश नहीं होने से बढ़ी चिंता काे जुलाई की एक दिन की बारिश ने दूर कर दिया है। इंदौर-उज्जैन के बीच करीब 25 किमी कैचमेंट एरिया में मंगलवार को जाेरदार बारिश हुई। गंभीर में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। इससे अब 15 दिन तक शहर में पानी की सप्लाई की जा सकती है।
मंगलवार सुबह 8 बजे तक डेम में 259 एमसीएफटी पानी था, जिससे जुलाई के पूरे माह जल सप्लाई की जा सकती थी। पिछले 24 घंटे में हुई इंदौर में 4 इंच से ज्यादा बारिश से डेम का लेवल 400 एमसीएफटी हो गया। कुल मिलाकर 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया। इससे शहर को आगामी दिनों में पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
बाबा बिल्वकेश्वर का पूजन
गंभीर में एक दिन में ही 141 एमसीएफटी पानी बढ़ने पर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता सुबह बिल्वकेश्वर मंदिर पहुंचे और पूजन किया। पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के बाद गंभीर डेम में 141 एमसीएफटी पानी बढ़ गया है।