- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
रुई गोदाम में आग, छत से कूदकर बचाई जान
उज्जैन । मदारगेट की घनी आबादी में रविवार दोपहर 3.30 बजे रुई गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। धुएं के उठ रहे गुबार से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। आग फैलते ही पहली मंजिल पर रहने वाले अब्दुल सलाम के परिवार ने छत से पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड को आग पर पूरी तरह से काबू पाने में तीन घंटे से अधिक समय लगा। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई जा रही है। अग्निकांड में 10 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल सलाम का रुई का कारोबार है। मदारगेट में ख्वाजा मंजिल नाम से उनका तीन मंजिल मकान है। ग्राउंड फ्लोर में गोदाम है। पहली मंजिल पर परिवार रहता है। रविवार दाेपहर साढ़े तीन बजे गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने उन्हें खबर की। रुई के गट्ठरों में आग लग चुकी थी। मोहल्ले वालों ने फायर ब्रिगेड काे फोन कर आग लगने की खबर दी। लोगों ने बताया कि आग लगते ही अब्दुल सलाम के परिजन छत से कूदकर पड़ोसी के घर में चले गए थे। आग की लपटों से दीवार चटक गई। पड़ोसी के मकान की खिड़की का कांच भी फूट गया। सलाम ने बताया कि रुई के अलावा गोदाम में रजाइयों के खोल, तकिए, कंबल आदि थे। सब जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि संभव है कि शार्ट सर्किट से आग लगी हो।