रेल बजट में शहर को 245.08 करोड़ की सौगात

उज्जैन : रेल बजट 2017-18 में केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज गेज परिवर्तन के लिए 245.08 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उज्जैन के विकास में यह सौगात मील का पत्थर साबित होगी। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. चिंतामणि मालवीय के प्रयासों से यह सौगात मिल सकी है। सांसद डॉ. मालवीय ने रेल संबंधी बैठकों एवं व रेल अधिकारियों व रेलमंत्री से मुलाकात कर उज्जैन-फतेहाबाद गेज परिवर्तन की मांग की थी। पूर्व बजट में गेज कन्वर्जन कार्य को स्वीकृति मिल चुकी थी लेकिन रेलवे ने १२० करोड़ रुपए मंजूर किए थे और ६० करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने थे। कुछ तकनीकी कारणों से यह स्वीकृति लंबित चल रही थी। रेल बजट के लिए रेल मंत्रालय को भेजे गये प्रस्ताव में भी सांसद डॉ. मालवीय ने उज्जैन फतेहाबाद रेल लाइन की मांग मुख्य रूप से की थी।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष कार्य की पूरी लागत रेल मंत्रालय द्वारा वहन करने का प्रस्ताव लगातार रखा जिससे कार्य जल्द शुरू हो और क्षेत्रवासियों को इस रेल लाइन का लाभ मिल सके। इस पर रेलमंत्री ने 120 करोड़ की जगह दोगुनी राशि 245.08 करोड़ रुपये गेज कन्वर्जन कार्य के लिये प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि रेल बजट में सांसद की मांग पर उज्जैन-रामगंजमंडी वाया आगर-सुसनेर-झालावाड़ के सर्वेक्षण कार्य के लिए 0.29 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा किया जाएगा।

कम होगी इंदौर-उज्जैन के बीच की दूरी
इंदौर-देवास-उज्जैन के दोहरीकरण के लिए ३७० करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। इसमें इंदौर-उज्जैन के बीच की दूरी कम होगी और २० मिनट का समय भी बचेगा। वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेनों की क्रॉसिंग के चलते पैसेंजर ट्रेनों को रोकना पड़ता है जिससे यात्रियों को बेवजह परेशानी उठनी पड़ती है।

सिंहस्थ में बने थे ब्रिज, नहीं आएगी बाधा
इंदौर-उज्जैन ट्रैक पर रेलवे ने सिंहस्थ महापर्व के पहले दो ब्रिज बनाए थे जो फ्लायओवर ब्रिज हंै। एक ब्रिज जहां बडऩगर और मुल्लापुरा को जोड़ता है, वहीं दूसरा ब्रिज शांति पैलेस के पास से चिंतामन मार्ग को जोड़ते हुए उन्हेल की ओर निकलता है। आने वाले समय में जैसे ही ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी तो बिना किसी बाधा के उज्जैन पहुंच सकेगी। इस मार्ग पर १०० के करीब गांव हैं जिसमें से अधिकांश गांव के रहवासी ट्रेन से सफर करते थे लेकिन ट्रैक बंद होने से उन्हें आने-जाने में कई किमी का सफर तय करना पड़ता है। इसका कार्य पूरा होने के बाद सफर आसान हो जाएगा।

जल्द काम होगा शुरू
रेल बजट में रेलमंत्री ने २२.९६ किमी लंबे उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज गेज परिवर्तन के लिए 245.08 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। ६ जनवरी को सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की थी। अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इस कार्य के भूमिपूजन के लिए रेलमंत्री को आमंत्रित किया गया है जिसके लिए उन्होंने स्वीकृति दे दी है। इस कार्य में सांसद डॉ. मालवीय की भूमिका सराहनीय रही है।

Leave a Comment