- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
लोकल ट्रेन चलाने को हरी झंडी:342 दिन बाद रेलवे चलाएगा लोकल ट्रेन, लेकिन ढाई गुना चुकाना पड़ेगा किराया
रेलवे ने 342 दिन बाद लोकल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है। इंदौर, नागदा, रतलाम, भोपाल, बीना जाना चाहते हैं ताे 1 मार्च से यहां के लिए ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। यह ट्रेन बीच के सभी स्टेशन पर रुकेगी लेकिन वहां पर इनके टिकट नहीं मिलेंगे।
इसके अलावा यात्रियों को ढाई गुना बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि यह सभी लोकल ट्रेन आरक्षित होंगी। इनके लिए आरक्षण करवाना होगा। बड़े स्टेशनों पर आरक्षण कार्यालय है, लेकिन छोटे स्टेशन पर यह सुविधा नहीं है। ऐसे में उन्हें या तो ऑनलाइन आरक्षण करवाना होगा या पास के बड़े स्टेशन पर आरक्षण के लिए जाना पड़ेगा।
परेशानी : किराए के अतिरिक्त 15 रुपए आरक्षण शुल्क देना होगा
इंदौर मार्ग : विक्रमनगर, कड़छा, नारंजीपुर, देवास के लिए 10 रुपए बेस फेयर है। इसमें 15 रुपए आरक्षण के जुड़ जाएंगे। इसके बाद बरलई, मांगलिया गांव, इंदौर के लिए 15 और 20, 20 रुपए बेस फेयर व 15 रुपए आरक्षण शुल्क देना होगा।
भोपाल मार्ग : पिंगलेश्वर, ताजपुर, तराना रोड, मक्सी के लिए 10 रुपए बेस फेयर है। 15 रुपए आरक्षण के जुड़ जाएंगे। बेरछा के लिए 20, अकोदिया के 25, शुजालपुर 25, कालापीपल 30, सीहोर 35 व संत हिरदारामनगर के लिए 40 बेस फेयर और 15 रु. आरक्षण शुल्क रहेगा।
राहत : आधा घंटा पहले करवाया जा सकेगा आरक्षण
इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम जैसे बड़े स्टेशन पर सीट खाली होने पर ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले तक आरक्षण करवाया जा सकेगा। इसी तरह 120 दिन पहले किसी भी ट्रेन में आरक्षण करवा सकेंगे।
इंदौर-गांधीधाम स्पेशल कल से
इंदौर गांधीधाम इंदौर स्पेशल (साप्ताहिक) इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस, 28 फरवरी से इंदौर से प्रति रविवार को रात 11.30 बजे चलकर प्रति सोमवार दोपहर 2.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।
इन मार्गों पर चलाएंगे ट्रेन, इनसे जुड़े स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
उज्जैन-इंदौर : इंदौर-उज्जैन के बीच ट्रेन नंबर 09507 इंदौर उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से और ट्रेन नंबर 09506 उज्जैन-इंदौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 4 मार्च से चलाएंगे।
यहां रुकेगी : यह ट्रेन दोनों दिशाओं में विक्रमनगर, कड़छा, उंडासा माधोपुर, नारंजीपुर, देवास, बरलई, मांगलिया गांव, लक्ष्मीबाईनगर, इंदौर में रुकेगी।
नागदा-बीना : नागदा से बीना के बीच ट्रेन नंबर 0934/09342 (वास्तविक ट्रेन नंबर 59341/59342) स्पेशल पैसेंजर की शुरुआत 2 मार्च से होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पिपलोदा बागला, उन्हेल, पलसोड़ा मकड़ावन, असलावदा, नईखेड़ी, उज्जैन, पिंगलेश्वर, ताजपुर, शिवपुरा, तराना रोड, मक्सी, चौहानी, शाजापुर, सारंगपुर, होकर महादेवखेड़ी रुकेगी।
उज्जैन-नागदा : उज्जैन-नागदा के बीच ट्रेन 09554 उज्जैन नागदा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से और ट्रेन 09553 नागदा उज्जैन स्पेशल पैसेंजर 1 मार्च से चलाएंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नईखेड़ी, असलावदा, पलसोड़ा मकड़ावन, उन्हेल, पिपलोदा बागला, भाटीसुड़ा और नागदा में रुकेगी।
रतलाम-नागदा : रतलाम से नागदा के बीच ट्रेन 09509545/09546 (वास्तविक ट्रेन संख्या 59345/59346) रतलाम नागदा रतलाम स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से की जाएगी। यह दोनों दिशाओं में बांगरोद, रूनखेड़ा, खाचरौद, बेड़ावन्या और नागदा में रुकेगी।