विभागीय वेबसाइट को निर्वाचन की वेबसाइट से लिंक करवाने के निर्देश

शासकीय विभागों को अपने अधिकारी-कर्मचारियों के वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करवाने के लिये विभागीय वेबसाइट को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट से लिंक करवाने को कहा गया है।

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण अभियान में वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करवाने के लिये प्रत्येक मतदाता को प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर वोटर आई.डी. को त्रुटि-रहित करने और डुप्लीकेट नाम हटवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था/प्रक्रिया अपलोड की गयी है। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय की वेबसाइट का लिंक विभाग की वेबसाइट पर लेना होगा। इस कार्य में एनआईसी से सहयोग भी लिया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह ने सभी कलेक्टर को भी अपने जिले में विभागों की वेबसाइट पर सीईओ कार्यालय की वेबसाइट को लिंक करवाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह पुष्टि करने को कहा है कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी के नाम मतदाता-सूची में हों। यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि किसी के नाम का दोहराव तो नहीं है।

Leave a Comment