- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
शराब की दुकान पर बैठे कर्मचारी को चाकू मारा
उज्जैन। बीती रात इंगोरिया थाना अंतर्गत ग्राम खरसौदखुर्द में बाइक पर आए तीन युवकों ने शराब की दुकान पर बैठे कर्मचारियों से विवाद किया और उसके बाद एक को चाकू मारकर घायल कर दिया जिसे उज्जैन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इंगोरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसौदखुर्द में उंटवास रोड पर देसी शराब की दुकान है। जहां पर इलाहाबाद निवासी अमरजीत पिता केशव लाल साहू और दौलतराम यादव कर्मचारी हैं। दोनों रात 9.45 बजे के लगभग दुकान पर बैठे हुए थे। इस दौरान बाइक पर बैठकर तीन युवक आए और उन्होंने शराब की बोतल मांगी।
अमरजीत ने उन्हें बोतल दे दी और जब रुपए मांगे तो तीनों ने अमरजीत और दौलतराम से विवाद किया और दुकान में घुसकर चाकू निकाला और दौलतराम पर हमला कर उसे घायल कर दिया। रात को ही दौलतराम को उज्जैन लाया गया। पुलिस का कहना है कि चाकू से हमला करने के बाद तीनों युवक बाइक पर बैठकर उंटवास की ओर भाग गए लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।