श्रावण सोमवार की पूर्व संध्या पर बैंगलुरू के फूलों से सजा महाकाल

श्रावण के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर रविवार को बैंगलुरू व उज्जैन के 10 क्विंटल फूलों से महाकाल मंदिर को सजाया गया। इंदौर के समाजसेवी हेमंत नीमा परिवार ने पुजारी पं. प्रदीप गुरु की प्रेरणा से मंदिर के गर्भगृह तथा नंदीहाल में पुष्प सज्जा कराई। नीमा श्रावण के सभी सोमवार को मंदिर की फूलों से सजावट कराएंगे। रविवार को लीली, मोगरा, गुलाब, रजनीगंधा, गेंदा तथा बैंगलोर से मंगाए डच रोज, जरवेरा, कारनेशियन के फूल मंगाए गए थे। कलाकार किशोर वर्मा ने 12 घंटे की मेहनत से सजावट की।

Leave a Comment