सत्संग से लौट रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत

उज्जैन । रविवार की शाम ५ बजे के लगभग कायथा के समीप चामुण्डा मंदिर मोड़ पर आयशर ट्रक पलटी खा गया। जिससे उसमें बैठे तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें एक महिला शामिल है। जबकि अन्य ३० लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना होने की जानकारी लगते ही ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय विधायक अनिल फिरोजिया एवं अन्य नेता जिला चिकित्सालय पहुंचे। मृतकों के परिजनों को राज्य शासन की ओर से एक-एक लाख रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के मुरैना एवं राजस्थान के धौलपुर जिले के बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन वाहनों में बैठकर पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरु देव के आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग में शामिल होने के लिये आए हुए थे। सत्संग के समापन के बाद श्रद्धालुजन आयशर ट्रक में बैठकर वापस जा रहे थे। शाम ५ बजे के लगभग कायथा के समीप चामुण्डा मंदिर मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ जाने से आयशर ट्रक पलटी खा गया। जिससे उसमें बैठे जगमोहन गुर्जर, सुनीता तोमर की मौत हो गई। जबकि राकेश एवं अन्य लोग घायल हो गए। कायथा पुलिस ने ग्राम पत्तीपुरा थाना बसेड़ी जिला धौलपुर राजस्थान निवासी लाखनसिंह पिता मेघसिंह जाट की रिपोर्ट पर आयशर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी
कायथा में आयशर ट्रक पलट जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। जानकारी लगने पर कायथा थाने से अधिकारी-पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल वाहनों की व्यवस्था कर घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है। वहां पर पूर्व में भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। क्योंकि वहां पर मोड़ काफी खतरनाक है। यदि मार्ग को सीधा कर दिया जाए तो दुर्घटनाओं में कमी हो सकती है।

ऊर्जा मंत्री पहुंचे जिला चिकित्सालय
दुर्घटना होने की जानकारी लगने के पश्चात ऊर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद डॉ. मालवीय तराना विधायक अनिल फिरोजिया जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का अच्छी तरीके से उपचार करने की बात कही। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी लगने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राज्य शासन की ओर से मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की।

यह हुए घायल
दुर्घटना में अन्य लोग भी घायल हो गए जिनके नाम रतनसिंह पिता रणवीरसिंह निवासी धौलपुर राजस्थान, इमतलाल पिता प्यारेलाल निवासी धौलपुर राजस्थान, ईश्वर प्रसाद पिता निहालसिंह निवासी ग्राम माधौपुरा जिला धौलपुर, चन्द्रावती निवासी मुरैना, राजीवसिंह परमार निवासी धौलपुर, सुखदेवसिंह निवासी धौलपुर, धनंजय निवासी धौलपुर, गंगाराम निवासी मुरैना, तनु, फुलवती बाई, विद्यावती बाई, भवानीसिंह, लाखनसिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Leave a Comment