सामूहिक दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींचने वाले आरोपी फरार

उज्जैन। सैफी मोहल्ला में रहने वाली युवती से पड़ोसी युवक द्वारा प्रेम प्रसंग और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद उसी युवक ने अपने दो दोस्तों को घर बुलाकर युवती को दुष्कर्म के फोटो दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

सैफी मोहल्ला में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के पड़ोस में रहने वाले मुफद्दल कांचवाला से जान-पहचान हो गई जिसके बाद मुफद्दल ने युवती को कहा मैं तुझसे शादी करूंगा। 12 सितम्बर को मुफद्दल ने युवती को शादी की बातचीत के लिये घर बुलाया और गोदाम वाले रूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद मुफद्दल दो माह तक युवती को धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। 3 नवंबर को मुफद्दल ने युवती को घर बुलाया जहां मुस्तफा हुसैन व मंसूरी सैफी पहले से मौजूद थे। युवती के कमरे में पहुंचते ही तीनों ने दरवाजे बंद कर दिये और कहा हमारे पास तुम्हारी अश्लील तस्वीरें हैं।

इस प्रकार की धमकी देने के बाद तीनों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों युवकों द्वारा युवती को आये दिन प्रताडि़त करने पर उसने 1 फरवरी को पूरी घटना परिजनों को बताई और 6 फरवरी को मुफद्दल, मुस्तफा और मंसूरी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण जीवाजीगंज थाने में दर्ज कराया लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। एसआई प्रमोदसिंह भदौरिया ने बताया मुस्तफा पूर्व से एक मामले में भैरवगढ़ जेल में बंद है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

Leave a Comment