- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सिंहस्थ 2028 के लिए सड़क के साथ रेल कनेक्टिविटी पर भी फोकस, दिल्ली से उज्जैन आएगी सीधी ट्रेन
सार
विस्तार
उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने सड़क और रेल कनेक्टिविटी पर बड़ा जोर दिया है। परिवहन सेवाओं को और भी सुलभ बनाने के लिए कई तैयारियां की जा रही है। उज्जैन के चिंतामन मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है। साथ ही उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।
उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने रेलवे की एक और बड़ी परियोजना के लिए पिछले दिनों केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान सिंहस्थ को लेकर चर्चा की गई, जिसकी जानकारी सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी थी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अनुसार प्रदेश में रेल सुविधाओं में तेजी से विस्तार किया जा रहा है। नई ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं और रेलवे ट्रेक का जाल भी बिछाया जा रहा है। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए रेलवे नागदा में बड़ा बॉयपास बना रही है। इस ट्रेक के बन जाने के बाद दिल्ली से ट्रेनें सीधे उज्जैन आ सकेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नागदा रेलवे बाईपास ट्रेक के संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा है कि वर्तमान में विकास के अनेक कार्य हो रहे हैं, भविष्य में दिल्ली से आने वाली ट्रेन सीधे उज्जैन तक आएगी। इसके अतिरिक्त मेट्रो और वंदे मेट्रो के प्रोजेक्ट्स से आवागमन और सुलभ होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस संबंध में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ चर्चा भी हो चुकी है। डॉ. मोहन यादव के अनुसार इंदौर और उज्जैन के मध्य मेट्रो कनेक्टिविटी से 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा होगी। इंदौर-उज्जैन के मध्य मेट्रो को लेकर फिजिबिलिटी सर्वे की रिपोर्ट भी बन चुकी है।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं को इंदौर एयरपोर्ट से सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंचाने के लिए वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिलेगी। एमपी में राज्य के बड़े नगरों के लिए नए ट्रेफिक प्लान बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के बड़े नगरों जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को मेट्रो ट्रेन के साथ वंदे भारत ट्रेन, रोप-वे, ई-बस और केबल-कार जैसे साधनों का उपयोग किया जाएगा।