सिटी बस चालकों ने की हड़ताल, अवैध वाहन में सवारियां बैठाने का आरोप

उज्जैन। सिटी बस के ड्रायवरों और कंडक्टरों ने देवासगेट बस स्टैंड से अवैध वाहन में सवारियां बैठाने का आरोप लगाते हुए नानाखेड़ा बस स्टैंड पर अपनी बसें खड़ी कर हड़ताल कर दी।

इधर निजी बस संचालकों ने सिटी बस चालकों के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। देवासगेट बस स्टैंड से इंदौर के लिये सिटी बसों में यात्रियों को बैठाया जाता है, जबकि निजी बसों का इंदौर के लिये संचालन प्रतिबंधित है।

सिटी बस के ड्रायवर और कंडक्टरों का आरोप है कि देवासगेट बस स्टैंड से अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है। इसे रोकने के लिये पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई और निराकरण नहीं होने के कारण आज सिटी बसों का संचालन बंद कर नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सिटी बसें खड़ी कर हड़ताल की जा रही है।

इधर निजी बस संचालकों का कहना था कि सिटी बस के ठेकेदार के स्वयं के प्रायवेट वाहन ही देवासगेट बस स्टेंड से यात्रियों को बैठाते हैं और आरोप दूसरे बस चालकों पर लगाया जा रहा है।

सिटी बस ड्रायवरों द्वारा की जा रही हड़ताल के दौरान निजी बस चालकों के बीच विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

Leave a Comment