- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन आया, खाते से निकल गये रुपए
उज्जैन– पिपरिया में रहने वाला युवक उज्जैन में कर्मकाण्ड की पढ़ाई करता है, उसके पास सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन आया जिसने एटीएम की जानकारी मांगी और कुछ देर बाद उसके खाते से 4 हजार रुपये निकल गये।
युवक ने डायल 100 पर ठगी की सूचना महाकाल पुलिस को दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। नीलेश पुरोहित निवासी पिपरिया हालमुकाम हरसिद्धी मार्ग उज्जैन में रहकर कर्मकाण्ड की पढ़ाई करता है। नीलेश ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक में है और उसी का एटीएम भी है।
सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन उनके मोबाइल पर आया। मैनेजर ने कहा कि तुम्हारा एटीएम बंद हो गया है उस पर लिखी 16 अंकों की डिजिट बताओ। नीलेश ने एटीएम के नंबर और पासवर्ड बैंक मैनेजर को बता दिये जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 4 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल में आया।
नीलेश ने बैंक में संपर्क किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। नीलेश ने डायल 100 पर सूचना दी। महाकाल पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की है। निलेश का कहना था कि उसने गाड़ी की किश्त भरने के लिए परिजनों से खाते में रुपए मंगवाए थे।