1 जून से होगा अनलॉक:किराना, कपड़ा, खाद-बीज व कृषि मंडी खुलेगी, सब्जी मंडी, रेस्टोरेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद ही रहेंगे

कोरोना महामारी के चलते दो महीने से घरों में रहकर लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है। अगले माह जून से जनजीवन फिर से पटरी पर आने लगेगा। एक जून से शहर अनलॉक हो जाएगा लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सबकुछ समय सीमा और तय शर्ताें के छूट मिलेगी। 27 मार्च को शहर में लॉकडाउन लगा तो फिर महामारी के प्रकोप ने संभलने का मौका ही नहीं दिया। पूरे दो महीने बाद अब जब कोरोना की चेन ब्रेक हुई, मरीजों और मौत का ग्राफ घटा तो अनलॉक की तरफ कदम बढ़ना भी शुरू हो गए। शहर को अनलॉक किए जाने को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने गाइड लाइन तैयार कर ली है, जिस पर दो दिन बाद बैठक में निर्णय होगा। इस बार कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए आवश्यक गतिविधियों को ही छूट दी जाएगी। आवश्यक गतिविधियों पर ही छूट : एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि अनलॉक को लेकर आगामी दो दिन बाद कमेटी की फाइनल बैठक में निर्णय होगा। इस बार कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लोगों के रोजमर्रा से जुड़ी आवश्यक गतिविधियों को ही छूटे मिलेगी, उसकी भी समय सीमा तय रहेगी।

अभी इन पर पूरी तरह पाबंदी

धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। धार्मिक- सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। मॉल, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, सब्जी मंडी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को अभी छूट नहीं देंगे। इन पर अगले चरण में विचार होगा।

सबसे पहले यह खुलेंगे

किराना दुकान, कपड़ा, खाद-बीज, कृषि मंडी, निर्माण सामग्री से जुड़ी दुकानें। शादी-विवाह समारोह तय शर्त के साथ हो सकेंगे। इधर, दूध की दुकानों का समय थोड़ा बढ़ाया जाएगा।

समय सीमा यह होगी

शुरुआत में चार से छह घंटे की छूट दी जाएगी। इसमें भी एक दिन छोड़कर अथवा सप्ताह में तीन दिन का क्रम तय रहेगा। लेकिन शाम को आवाजाही पूरी तरह बंद रखेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment