1.25 करोड़ का पेंडिंग रिवाइज एस्टीमेट मंजूर:दो साल से बंद आरटीओ बिल्डिंग का काम अब शुरू, छह माह में पूरा होगा

आरटीओ बिल्डिंग का पेंडिंग रिवाइज एस्टीमेट परिवहन विभाग ने स्वीकृत कर दिया है। इसमें निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए निर्माण एजेंसी को मिले हैं। इसके साथ ही बिल्डिंग का बाकी का कार्य भी शुरू हो गया है, जो कि छह माह में पूरा होगा।

आरटीओ बिल्डिंग में फिटनेस व ड्राइविंग टेस्ट आदि हाे सकेंगे। मई-जून में बिल्डिंग को परिवहन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां आरटीओ कार्यालय का संचालन शुरू हो जाएगा। वर्तमान में भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में किराए की बिल्डिंग में आरटीओ कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।

सिंहस्थ बायपास के समीप दाउदखेड़ी स्थित नई बिल्डिंग में कार्यालय शिफ्ट हो जाएगा। इसमें आसपास होटल-रेस्टोरेंट, फोटोकॉपी की दुकान का संचालन होगा और नोटरी आदि कार्य शुरू हो सकेंगे। पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि रिवाइज एस्टीमेट के पेंडिंग होने की वजह से दो साल से काम बंद पड़ा था।

एस्टीमेट स्वीकृत हो गया है। ठेका कंपनी गायत्री कंस्ट्रक्शन से कार्य शुरू करवा दिया है। बाकी के कार्यों को पूरा करने के लिए छह माह का लक्ष्य रखा गया है। बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद परिवहन विभाग को हैंडओवर की जाएगी।

ध्यान रहे कि पूर्व में छह करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसके बाद फिर से एक करोड़ 25 लाख का रिवाइज एस्टीमेट बनाकर भोपाल भेजा था। परिवहन विभाग से इसकी स्वीकृति हो गई है। यह काम अब सात करोड़ 25 लाख में पूरा हो सकेगा।

ऐसे चला दाऊदखेड़ी स्थित नई आरटीओ बिल्डिंग का कार्य, ये 6 कारण
1 2014-2015 में आरटीओ बिल्डिंग स्वीकृत हुई।
2 पीआईयू ने निर्माण कार्य का टेंडर किया।
3 जमीन उपलब्ध नहीं होने से कार्य शुरू नहीं हो पाया।
4 वर्ष 2018 में जमीन उपलब्ध हो पाई।
5 वर्ष 2020-21 में रिवाइज एस्टिमेट भेजा गया।
6 एस्टीमेट की स्वीकृति अब मिली।

कार्य शुरू करवा दिया है

आरटीओ बिल्डिंग का रिवाइज एस्टीमेट स्वीकृत हो गया है। इसके बाद कार्य शुरू करवा दिया है। पांच-छह माह में बाकी का कार्य पूरा करवा लिया जाएगा। उसके बाद बिल्डिंग को परिवहन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
जतीन चुंडावत, ईई, पीआईयू

Leave a Comment