- महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए अभिनेता मेका श्रीकांत, नंदी हॉल में बैठकर किया जाप
- श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिव्य भस्म आरती सम्पन्न: सभा मंडप से गर्भगृह तक विधि-विधान से हुआ पूजन, राजा स्वरूप में बाबा महाकाल दिए दर्शन!
- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
देवास में तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, भांजी के मान कार्यक्रम में शामिल होने आया था गौरव; साहेब खेड़ी तालाब में डूबने से गई जान!
उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
एक परिवार की खुशियों भरी घड़ी उस समय मातम में बदल गई जब 18 वर्षीय गौरव जयसवाल की साहेब खेड़ी तालाब में डूबने से मौत हो गई। गौरव अपने परिवार के साथ बिजासन माता मंदिर आया था, जहां उसकी भांजी का मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह हादसा रविवार शाम लगभग 5 बजे का है, जब गौरव चार छोटे बच्चों के साथ बिना किसी को बताए तालाब में नहाने चला गया।
तालाब पर पहुंचकर गौरव बच्चों के साथ वहां मछली पकड़ने वाली डोंगी (नाव) में बैठकर मस्ती करने लगा। लेकिन यह मस्ती पल भर में त्रासदी में बदल गई, जब डोंगी अचानक पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चारों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन गौरव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस दल और गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन के बाद गौरव को तालाब से बाहर निकाला गया। उसे तुरंत चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरव के जीजा विशाल जयसवाल ने बताया कि गौरव देवास के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। पूरे परिवार में इस दुखद घटना के बाद मातम का माहौल है। जो दिन खुशियों के लिए तय किया गया था, वह पल भर में दुख का पहाड़ बनकर टूट पड़ा।
गौरव की असमय मौत से न केवल उसका परिवार, बल्कि क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना को दुखद बताते हुए लोगों से अपील की है कि तालाबों व अन्य जल स्रोतों के पास सुरक्षा बरतें और बच्चों व युवाओं को अकेले न जाने दें।