- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
3.20 हैक्टेयर भूमि पर होगा निर्मित:महाकाल लोक की तरह होगा यूनिटी माल का फ्रंट एलिवेशन, सभी राज्य के प्रोडक्ट एक जगह मिलेंगे
इंदौर रोड पर इंपीरियल होटल के पास बनने वाले यूनिटी मॉल की 284 करोड़ रुपए की डीपीआर केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दी है। 3.20 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस मॉल का फ्रंट एलिवेशन महाकाल लोक की तरह होगा। आधुनिक सुविधाओं से लेस इस मॉल में सभी राज्यों और प्रदेश के सभी जिलों के प्रोडक्ट एक ही जगह मिलेंगे। यहां बच्चों के लिए प्ले जाेन तो मनोरंजन के दो मल्टी फ्लेक्स भी होंगे।
केंद्र सरकार की आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत ओडीओपी (वन डिस्ट्रीक्ट वन प्रोडक्ट) योजना को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ राज्य एवं जिलों के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों में एक-एक यूनिटी माल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रदेश शासन ने यूनिटी माल निर्माण के लिए उज्जैन का चयन किया है। यूनिटी मॉल काे यूडीए बना रहा है।
यूडीए के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि यूनिटी माल में प्रत्येक राज्य की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक राज्य को निःशुल्क स्थान दिया जाएगा, जिसमें वे अपने-अपने राज्य के प्रमुख स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय करेंगे, जिससे उनके राज्य के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही मप्र के प्रत्येक जिले को भी निःशुल्क स्थान आवंटित किया जाएगा, जिसमें वे उस जिले एवं क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय करेंगे।
ऐसा होगा स्वरूप, पार्किंग तक ही सुविधा
- मॉल के बेसमेंट में 450 वाहनों की पार्किंग होगी। माल के पीछे अनुभूति गार्डन भी विकसित किया जाएगा, जिसमें ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे। माल के सबसे ऊपरी तल पर दो बड़े मल्टिप्लेक्स भी बनाए जाएंगे। पूरे यूनिटी माल को उज्जैन की संस्कृति एवं पौराणिक के महत्व को दृृष्टि गत रखते हुए भवन का एलिवेशन महालोक के समान किया जाएगा।
- पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं रुकने के लिए 45 कमरे भी निर्मित होंगे। इस निर्माण के अंतर्गत भूतल पर 36300 वर्ग फीट, प्रथम तल पर 36300 वर्ग फीट एवं द्वितीय पर 17400 वर्ग फीट, तृतीय तल पर 17400 वर्ग फीट, एवं चतुर्थ तल पर 17400 वर्ग फीट एवं पंचम तल पर 17400 वर्ग फीट का निर्माण किया जाएगा।
- चार फ्लोर पर 12-12 राज्यों को स्पेस दिया जाएगा। प्रदेश के जिलों के लिए भी जगह होगी। कमर्शियल दुकानें, पार्क, गेम झोन, फूड जोन आदि माल में निर्मित किए जाएंगे।
अत्याधुनिक होगा यूनिटी माॅल
यूनिटी मॉल को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 284करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। महाकाल लोक के चलते इसका फ्रंट एलिवेशन भी उसी के आधार पर बनाया जाएगा। यहां पार्किंग के साथ ही सभी सुविधाएं मिलेगी।
संदीप सोनी, सीईओ, यूडीए