- भस्म आरती: बाबा महाकाल ने देवी स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, चारों ओर जय श्री महाकाल की गूंज हुई गुंजायमान
- उज्जैन में स्थित हरसिद्धि माता मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक, नवरात्री के पहले दिन माता हरसिद्धि के दर्शन करने पहुंचे
- भस्म आरती: नवरात्र का पहला दिन आज, देवी के स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का श्रृंगार
- उज्जैन : प्रो. अर्पण भारद्वाज बने विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जारी किए आदेश
- महाकाल मंदिर सहित MP-राजस्थान के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी: लिखा -जिहादियों की हत्या का बदला लेंगे; उज्जैन एसपी बोले - हम सतर्कता बरत रहे
30 नवंबर तक सेवा शुरू करने की तैयारी:महाकाल लोक में 5 जी के साथ वाई-फाई सुविधा भी शुरू होगी, छोटे टावर लगाए
महाकाल लोक में 5 जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी। इससे सभी श्रेणी के मोबाइल सेट वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। महाकाल लोक से पार्किंग एरिया तक आउटडोर स्माल सेल ( छोटे टावर) के माध्यम से 30 नवंबर तक इसे शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
मप्र में रिलायंस की 5जी सेवा की शुरुआत महाकाल लोक से करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की थी। 8 दिन में इंजीनियर्स और अन्य तकनीकी टीम ने फेसिलिटी सेंटर वन, मानसरोवर हॉल, शॉपिंग मॉल और पार्किंग क्षेत्र में 20 ओएसएस (आउटडोर स्माल सेल) खड़े कर दिए हैं।
इनसे 5जी सेवा के साथ वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। जिनके पास 5जी मोबाइल नहीं हैं, वे वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे। सीएम ने इसी महीने यह सेवा शुरू करने की घोषणा की है, इसलिए कंपनी के स्तर पर तेजी से काम पूरा किया जा रहा है ।
वाई-फाई मिलने से मोबाइल जाम नहीं होंगे
महाकाल लोक में एक ही समय में बहुत अधिक श्रद्धालु आने से मोबाइल जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए 5जी नेटवर्क के साथ वाई-फाई भी शुरू किया जाएगा। इससे मोबाइल नेटवर्क पर लोड कम हो जाएगा। महाकाल लोक व महाकाल मंदिर के अलावा हरसिद्धि रोड को भी इस परिधि में लिया जा रहा है। पर्व-त्योहारों पर हरसिद्धि चारधाम मार्ग पर भी बहुत अधिक भीड़ होती है। 5जी व वाई-फाई के दायरे में यह मार्ग भी आ जाने से श्रद्धालुओं को फायदा होगा।