- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
31 दिसंबर की ऑनलाइन भस्मआरती बुकिंग ब्लॉक
2019 के समापन और 2020 की शुरुआत में भस्मआरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बुकिंग कराई जा रही है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार 31 दिसंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद रहेगी। मंगलवार से 30 दिसंबर तक और 2020 की शुरुआत में 1 से 5 जनवरी तक भी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। इन तारीखों में केवल सामान्य काउंटर से ही ऑफलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। वर्ष 2019 के समापन में स्कूलों की शीतकालीन छुटि्टयां शुरू होने से रविवार से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। रोज 2100 श्रद्धालुओं को भस्मआरती दर्शन कराए जा रहे हैं।
जूनवाल के अनुसार मंदिर की वेबसाइट पर रोज 800 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग की क्षमता है। सामान्य काउंटर से 550 श्रद्धालुओं को तथा शेष प्रोटोकॉल आदेश से ऑफलाइन परमिशन दी जाती है। भस्मआरती में अधिकतम 2100 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। भस्मआरती के अलावा मंदिर में सुबह 7 बजे दद्योदक आरती, 10.30 बजे भोग आरती, 6.30 बजे सांध्य आरती और रात 10.30 बजे शयन आरती होती है। इन आरतियों में शामिल होने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती। श्रद्धालु सामान्य कतार से इनमें शामिल हो सकते हैं।