31 दिसंबर की ऑनलाइन भस्मआरती बुकिंग ब्लॉक

महाकालेश्वर मंदिर में तड़के होने वाली भस्मआरती की बुकिंग 31 दिसंबर को नहीं होगी। इसे ब्लॉक कर दिया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग नहीं की जाएगी। मंगलवार से 30 दिसंबर तक और नए साल में 1 से 5 जनवरी 2020 तक भी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। श्रद्धालु केवल सामान्य बुकिंग काउंटर से बुकिंग करा सकेंगे।

2019 के समापन और 2020 की शुरुआत में भस्मआरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बुकिंग कराई जा रही है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार 31 दिसंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद रहेगी। मंगलवार से 30 दिसंबर तक और 2020 की शुरुआत में 1 से 5 जनवरी तक भी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। इन तारीखों में केवल सामान्य काउंटर से ही ऑफलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। वर्ष 2019 के समापन में स्कूलों की शीतकालीन छुटि्टयां शुरू होने से रविवार से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। रोज 2100 श्रद्धालुओं को भस्मआरती दर्शन कराए जा रहे हैं।

800 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग

जूनवाल के अनुसार मंदिर की वेबसाइट पर रोज 800 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग की क्षमता है। सामान्य काउंटर से 550 श्रद्धालुओं को तथा शेष प्रोटोकॉल आदेश से ऑफलाइन परमिशन दी जाती है। भस्मआरती में अधिकतम 2100 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। भस्मआरती के अलावा मंदिर में सुबह 7 बजे दद्योदक आरती, 10.30 बजे भोग आरती, 6.30 बजे सांध्य आरती और रात 10.30 बजे शयन आरती होती है। इन आरतियों में शामिल होने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती। श्रद्धालु सामान्य कतार से इनमें शामिल हो सकते हैं।

Leave a Comment