- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
31 दिसंबर की ऑनलाइन भस्मआरती बुकिंग ब्लॉक
2019 के समापन और 2020 की शुरुआत में भस्मआरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बुकिंग कराई जा रही है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार 31 दिसंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद रहेगी। मंगलवार से 30 दिसंबर तक और 2020 की शुरुआत में 1 से 5 जनवरी तक भी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। इन तारीखों में केवल सामान्य काउंटर से ही ऑफलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। वर्ष 2019 के समापन में स्कूलों की शीतकालीन छुटि्टयां शुरू होने से रविवार से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। रोज 2100 श्रद्धालुओं को भस्मआरती दर्शन कराए जा रहे हैं।
जूनवाल के अनुसार मंदिर की वेबसाइट पर रोज 800 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग की क्षमता है। सामान्य काउंटर से 550 श्रद्धालुओं को तथा शेष प्रोटोकॉल आदेश से ऑफलाइन परमिशन दी जाती है। भस्मआरती में अधिकतम 2100 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। भस्मआरती के अलावा मंदिर में सुबह 7 बजे दद्योदक आरती, 10.30 बजे भोग आरती, 6.30 बजे सांध्य आरती और रात 10.30 बजे शयन आरती होती है। इन आरतियों में शामिल होने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती। श्रद्धालु सामान्य कतार से इनमें शामिल हो सकते हैं।