उज्जैन में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, जिम्नास्टिक और मलखंब में 600 खिलाड़ी उतरे मैदान में

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:

सोमवार को उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा क्रमांक-2 स्थित जिम्नैशियम हॉल में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक और मलखंब की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 600 खिलाड़ी, कोच और मैनेजर शामिल हुए हैं।

शुभारंभ समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी, क्षेत्रीय पार्षद लीला वर्मा, समाजसेवी संजय अग्रवाल, पूर्व नगर पालिक निगम सभापति एवं मलखंब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गेहलोत, और जितेंद्र कृपलानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिम्नास्टिक के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक एम.जी. सुपेकर, राष्ट्रीय निर्णायक आर.एल. वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, सहायक संचालक हेमंत वर्मा एवं महेंद्र खत्री, एडीपीसी गिरीश तिवारी, और जिला क्रीड़ा अधिकारी पी.एल. शर्मा भी मंचासीन रहे।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उद्घाटन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फाजलपुरा के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद परंपरागत खेल ध्वजारोहण और अभिमुख प्रयाण की विधि सम्पन्न की गई। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन गिरीश तिवारी ने किया।

अपने संबोधन में संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को मोबाइल और कंप्यूटर से दूरी बनाकर खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आगे बढ़ने के लिए अवसर दे रही है। मलखंब एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गेहलोत ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे एक ही खेल में पूरी निष्ठा और मनोबल के साथ प्रयास करें, जिससे उन्हें सफलता पाने में आसानी होगी।

प्रचार-प्रसार समिति के अमितोज भार्गव और संजय लालवानी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिम्नास्टिक की स्पर्धाएं जिम्नैशियम हॉल महाराजवाड़ा क्रमांक-2 में और मलखंब की स्पर्धाएं लोकमान्य तिलक विद्यालय, नीलगंगा में आयोजित होंगी। शुभारंभ के बाद शुरुआती मुकाबले भी शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment