- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- नीमच में आधी रात हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा: ग्रामीणों ने पुलिस को बना लिया बंधक, फिर हुआ लाठीचार्ज और दागे गए आंसू गैस के गोले ...
- भस्म आरती: ड्राईफ्रूट, रुद्राक्ष, भांग और चंदन अर्पित कर राजा स्वरूप में किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
ट्रेंचिंग ग्राउंड: कचरे में फिर आग लगाई, आक्रोश बढ़ा
उज्जैन। गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर सोमवार रात भी कचरे में आग लगाई गई। क्षेत्र में धुआं फैलने से ग्रामीण परेशान हो गए। जानकारी के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढऩा तय है।
सर्वविदित है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग को लेकर गोंदिया सहित करीब पांच गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर रखा है। प्रशासन ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया हुआ है। बावजूद ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा बढ़ते जा रहा है। संभवत: इसीलिए सोमवार रात कचरे में आग लगा दी गई जिससे समीप के कई गांवों में धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी आती रही।
महेंद्र देथलिया ने बताया रात को ही ग्रामीणों ने निगम के जिम्मेदार अफसरों को फोन किया लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। याद रहे ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के कारण करीब १४ गांव में गंभीर बीमारियां फैल रही हैं और अब तक ७१ लोगों की मौत हो चुकी है।
३० तक हटाने का दावा
ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध पर कलेक्टर शशांक मिश्र ने ३० अप्रैल तक समस्या का समाधान के आदेश दे रखे हैं। निगम यहां सालों से एकत्र करीब २ क्यूबिक कचरे का निष्पादन के लिए प्लांटेशन की तैयारी कर रहा है। बावजूद शहर में अधिकांश जगहों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं आने के कारण प्रतिदिन ७५ टन कचरा बच रहा है। संभवत: इसे ही नष्ट करने के लिए कचरे में आग लगाई जा रही है।