साध्वी प्रज्ञा पर फिर फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट, प्रकरण दर्ज

उज्जैन। भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक बार फिर आपत्तिजनक कमेंट की गई। मामले में हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज किया है।
भाजपा के मुस्तकीम शेख ने १३ मई को साध्वी ठाकुर के पक्ष में फेसबुक पर पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट पर बेगमबाग निवासी मुसा उर्फ विक्की पठान ने आपत्तिजनक कमेंट कर दी। जानकारी मिलने पर २१ मई को हिंदू जागरण मंच के महामंत्री सूरज सेन महाकाल थाने में मुसा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस उसे तलाश रही है। याद रहे २४ अप्रैल को नागझिरी के जलील मंसूरी ने भी साध्वी ठाकुर के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। मंच की रिपोर्ट पर नागझिरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

वोट डालते भारी पड़ी सेल्फी
ताजपुर निवासी सचिन पिता सत्यनारायण ने १९ मई को प्राथमिक शाला भवन में ईवीएम मशीन में बटन दबाते समय मोबाइल से फोटो खींचकर फेसबुक व वाट्सअप पर अपलोड कर दिया। बुधवार को जानकारी मिलने पर मतदान केंद्र प्रभारी महिदपुर निवासी रामचंद्र पिता भेराजी मकवाना (६०) ने उसके खिलाफ चिमनगंज थाने में गोपनीयता भंग करवाने का केस दर्ज करवा दिया है। उज्जैन। भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक बार फिर आपत्तिजनक कमेंट की गई। मामले में हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर महाकाल पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज किया है।

Leave a Comment