- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सांसद अनिल फिरोजिया की सबसे पहले अक्षरविश्व से बातचीत
गंगा की तर्ज पर शिप्रा नदी के लिये प्रोजेक्ट प्राथमिकता
उज्जैन।उज्जैन-आलोट संसदीय सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने मीडिया में सबसे पहले अक्षर विश्व से बातचीत करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया साथ ही आगामी पांच वर्षों के संसदीय दायित्व की प्राथमिकताएं भी गिनाईं जिनमें गंगा की तर्ज पर शिप्रा नदी के लिये विशेष प्रोजेक्ट बनवाना सबसे ऊपर है।
फिरोजिया ने चर्चा करते हुए बताया कि मतदाताओं ने जो आशीर्वाद दिया है उसके लिये आभारी हूं, मुझसे और मोदी सरकार से जो लोगों को अपेक्षाएं हैं उन पर खरा उतरने के लिये पूरा प्रयास करूंगा। आने वाले दिनों में कामों की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए फिरोजिया ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा गंगा नदी की सफाई के लिये अलग से प्रोजेक्ट बनाकर जो काम शुरू किया गया है। उसी तर्ज पर शिप्रा नदी के लिये अलग से प्रोजेक्ट बनाने की मांग प्रधानमंत्रीजी से करूंगा। उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व का आयोजन होता है और वर्ष भर देश विदेश के पर्यटक उज्जैन दर्शन व शिप्राजी में स्नान के लिये आते हैं।
शहर को रेलवे की सुविधाएं दिलाने के प्रश्न पर फिरोजिया ने कहा कि उज्जैन से भवानी मंडी तक रेलवे सुविधा की मांग लंबे समय से चल रही है। केन्द्र सरकार से मांग रखकर कार्य शुरू किया जायेगा। इसके अलावा बड़े शहरों से उज्जैन को रेलवे से सीधे जोडऩे के लिये नई ट्रेनों की मांग भी की जायेगी।
धार्मिक नगरी और पर्यटन को लेकर पूछे गये प्रश्न के प्रतिउत्तर में फिरोजिया कहते हैं कि उज्जैन शहर धार्मिक राजधानी है। वर्तमान में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चल रहा है। देश भर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये और प्रयास किये जाएंगे। बेरोजगारी और उद्योगों के संबंध में फिरोजिया कहते हैं कि बांदका स्टील प्लांट को शीघ्र चालू कराने के साथ ही अन्य संभावनाओं की तलाश करेंगे।
मां ने कहा कसौटी पर खरा उतरेगा बेटा
सांसद अनिल फिरोजिया की मां सावित्री फिरोजिया ने चर्चा में कहा कि मतदाताओं ने जिस भरोसे के साथ मेरे बेटे को सांसद चुनकर आशीर्वाद प्रदान किया है उस भरोसे की कसौटी पर बेटा खरा उतरेगा। भगवान महाकाल का आशीर्वाद और मतदाताओं के प्यार पर सावित्री फिरोजिया ने आभार भी व्यक्त किया। उनका कहना है कि बेटा देश में शहर का नाम रोशन करेगा।