- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
फिर मोबाइल स्नेचिंग ,पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट
उज्जैन। राहगीरों से मोबाइल लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, पुलिस अपराध के आकड़े कम दर्शाने के लिए पीडि़तों को टरका रही है। जीवाजीगंज क्षेत्र का ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने फरियादी को आवेदन लेकर चलता कर दिया।
पटेल नगर निवासी अंकुर पिता विजय जैन शनिवार रात क्षेत्र में ही मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उससे मोबाइल झपट ले गए। अंकुर जीवाजीगंज थाने पहुंचा, यहां पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की जगह आवेदन लेकर इतिश्री कर ली। यहीं वजह है कि जब भी लुटेरे पकड़ाते हैं और उनसे मोबाइल जब्त होते हैं तो पुलिस के पास जवाब नहीं होता कि मोबाइल किससे और कब लूटाए।
चार वारदात फिर भी लापरवाही
अंकुर ने बताया लुटेरों में से एक लाल टी-शर्ट पहने हुए था। घटना सीसी टीवी कैमरों में भी कैद हुई है। याद रहे बाइक सवार लाल टी-शर्ट पहने बदमाश ने दो साथियों के साथ शनिवार को वेदनगर में रवि नायर और ट्रैफिक थाने के सामने गफ्फूर अजमेरी से मोबाइल छीना था। अंकुर वाली घटना भी सेट पर प्रसारित होती तो शायद बदमाश हाथ आ जाते।
मामला दर्ज नहीं करना, गलत है
प्रकरण दर्ज नहीं करना गलत है, सभी थानों को हर शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के मामले सामने आने पर संबंधितों पर कार्रवाई करेंगे।
नीरज पांडेय, एएसपी