- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
अजब-गजब: नानाखेड़ा के स्कूल में चोरी, कीमती सामान छोड़ गए
उज्जैन। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने नानाखेड़ा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के ताले तोड़कर कार्यालय सहित 4 कमरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने स्कूल की विद्युत लाइन के तार, पंखे और मीटर चुराया। सुबह स्कूल के अध्यापक किसी काम से यहां पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी जिसकी सूचना प्रिंसिपल सहित पुलिस को दी गई। नीलगंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।
नानाखेड़ा लोहारपट्टी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अनिल पाल और अलका पाटीदार अध्यापक हैं। सुबह दोनों अध्यापक स्कूल से किताबें लेने यहां पहुंचे तो देखा कि एक दरवाजे के ताले टूटे हैं और अंदर कार्यालय व 3 क्लास के ताले भी नदारद हैं। अध्यापकों ने तुरंत इसकी सूचना स्कूल की प्रधानाध्यापिका कौशल्या पाटीदार को दी। साथ ही डायल 100 पर भी फोन लगाया।
सूचना मिलते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अध्यापक अनिल पाल ने बताया कि 24 मई को मतदान के लिये आया फर्नीचर स्कूल से रवाना करने के बाद यहां ताले लगा दिये गये थे और तभी से किसी भी अध्यापक का स्कूल आना नहीं हुआ। सुबह किताब लेने वह अलका पाटीदार के साथ आये तो ताले टूटे देखे। प्रधानाध्यापिका कौशल्या पाटीदार ने बताया कि चोरों ने कार्यालय सहित 4 कमरों के ताले तोड़े और उनकी विद्युत लाइन उखाड़कर तार चोरी किया इसके साथ करीब 8 छत के पंखे, विद्युत मीटर आदि सामान भी चोरी कर ले गये। चोरों ने कार्यालय व अन्य कमरों में रखी गोदरेज की अलमारी और लॉकर भी तोड़कर खोले। कक्षाओं में टूटा-फूटा सामान, किताबें आदि बिखरे पड़े थे।
पहले भी कार से आये थे चोर
अध्यापकों ने चर्चा में बताया कि कुछ समय पहले भी रात में एक कार में सवार होकर चोर आये थे। उन्होंने स्कूल परिसर में लगे बोरिंग की मोटर चुराई और लेकर जा रहे थे तभी स्कूल से लगे मंदिर के पुजारी ने उन्हें देखकर शोर मचाया तो बदमाश मोटर छोड़कर भाग गये थे। पुजारी सतीश दुबे ने बताया कि सोमवार रात 7.30 बजे उन्होंने मंदिर बंद किया था तब तक स्कूल के सभी ताले लगे थे। उन्हें सुबह चोरी की जानकारी लगी।