- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
उज्जैन:डीएसबी ने रिपोर्ट में बताई थी कांग्रेस की हार
उज्जैन:लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले ही खुफिया विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी के हारने की संभावना व्यक्त कर दी थी। हालांकि मतों के अंतर के मामले में उनकी रिपोर्ट भी फेल हो गई। सर्वविदित है सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस का स्थानीय खुफिया विभाग डीएसबी (डिस्ट्रिक स्पेशन ब्रांच) जिले में होने वाली हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखकर उसकी रिपोर्ट एसपी को सौंपता है, जहां से रिपोर्ट सरकार तक पहुंचती है। सूत्रों की मानें तो डीएसबी ने आम जनचर्चा के आधार पर चुनाव में पार्टी व प्रत्याशियों की स्थिति की गोपनीय सूचना 10 मई को भेजी थी।
बताया था कि कांग्रेस प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय करीब 50 हजार वोटों से हार सकते हैं। इस रिपोर्ट को जिम्मेदारों कितनी गंभीरता से लिया पता नहीं, लेकिन परिणाम के बाद आकलन तो सही निकला लेकिन मतों के अंतर पर रिपोर्ट फेल हो गई। याद रहे भाजपा के अनिल फिरोजिया ने करीब 3.64 हजार वोटों से कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को हराया है।