वरिष्ठ मालवी कवि मोहन सोनी का निधन

उज्जैन। मालवी के वरिष्ठ कवि एवं शिक्षक मोहन सोनी का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस दाहोद में रहने वाले अपने पुत्र के घर पर ली। वे ८४ वर्ष के थे। उनका पार्थिक शरीर दाहोद से लाया जाएगा जिसके बाद बुधवार सुबह १०.३० बजे उनकी अंतिम यात्रा चौबीस खंभा महाकाल घाटी स्थित निवास से निकाली जाएगी। उनकी पत्नी का निधन भी कुछ ही समय पहले हुआ था जिसके बाद से वे बीमार रहने लगे। स्व. सोनी मालवा के वरिष्ठ कवियों में शुमार थे। उनके निधन से कवि जगत में शोक व्याप्त हो गया।

Leave a Comment