रैकी के पांच मिनट बाद घर के बाहर से बुलेट चोरी

उज्जैन। सेठी नगर में घर के बाहर खड़ी बुलेट की तीन बदमाशों द्वारा बिना नंबर की बाइक से रैकी की गई और उसके 5 मिनट बाद एक युवक बुलेट चोरी कर ले गया। मामले में माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
सिद्धार्थ गौर निवासी सेठी नगर की बुलेट एमपी 13 ईडब्ल्यू 9996 घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान बिना नंबर की बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे तीन युवक सिद्धार्थ गौर के घर के सामने से निकले और 5 मिनट बाद इन्हीं में से एक युवक आया व बुलेट चोरी कर ले गया। सिद्धार्थ गौर ने सीसीटीवी फुटेज में पूरा घटनाक्रम देखा और बुलेट चोरी की शिकायत माधव नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस द्वारा फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment