नागदा में पुराना मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत, चार घायल

उज्जैन। नागदा के जवाह मार्ग स्थित एक जर्जर मकान सोमवार दोपहर अचानक गिर गया। इसमें दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। हादस के बाद मलबे में दबे मजदूरों की बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। घटना के बाद हंगामा मच गया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि मजदूर उस पुराने मकान के अंदर क्या काम कर रहे थे। घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी दी गई है और 4 घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

 

Leave a Comment