कॉलोनाइजर महेश सितलानी फरार

उज्जैन। एक व्यक्ति द्वारा फ्रीगंज व सिंधी कालोनी क्षेत्र में तेजगति से वाहन चलाने वालों और पुलिस की सांठगांठ संबंधी बैनर लगाये गये। दो थानों की पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ 4 प्रकरण दर्ज कर लिये।
माधव नगर पुलिस ने बताया कि महेश शीतलानी व महेश शीतलानी मित्र मंडल निवासी नीलगंगा द्वारा शहीद पार्क, शास्त्री नगर रेलवे ब्रिज के पास फ्रीगंज, तरणताल की बाउण्ड्री वाल के पास अपने नाम के बैनर लगाये गये थे जिस पर लिखा था सावधान न कोई ट्रेनिंग न कोई ज्ञान, लायसेंस के 500 रुपये दो और भरो उड़ान और किसी को ठोक भी दो तो थाने से जमानत देकर फ्री कर लो जवान, मेरा भारत महान।

पुलिस का मानना है कि इस प्रकार के बैनर लगाने से लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसी कारण माधव नगर में तीन और नीलगंगा थाने में एक प्रकरण संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस उसके पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है।

Leave a Comment