देशभर के मॉडल्स के साथ मुस्तफा का कैटवॉक

उज्जैन | पैसिफिक यूनिवर्सिटी के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की ओर से उदयपुर के सुखाड़िया रंगमंच टाउनहॉल सभागार में इल्युमिनेटी-2019 वार्षिकोत्सव ‘द पंचतत्व वॉक’ का आयोजन हुआ। इसमें उज्जैन के मुस्तफा हुसैन ने देश के मॉडल्स के साथ कैटवॉक किया। सुपर मॉडल्स के बीच 19 वर्षीय मुस्तफा सबसे कम उम्र के फ्रेशर मॉडल हैं जिन्होंने 2017 में भी सेंट्रल इंडिया विनर रहकर उज्जैन का नाम गौरवान्वित किया है।

Leave a Comment