निगम को अपनी ही जमीन से अतिक्रमण हटाने में लगे दस साल, समतलीकरण किया, तीन घंटे बाद ही कब्जा, बांध दिए मवेशी

उज्जैन | नगर निगम को अपनी ही जमीन से अतिक्रमण हटाने में दस साल लग गए। बुधवार को निगम के अमले नेे सांईनाथ कॉलोनी के बगीचे से अवैध रूप में लगाए टीन शेड को धराशायी कर दिया। कार्रवाई दोपहर 2 बजे शुरू होकर 4 बजेे तक चली। इस बीच विरोध भी हुआ। निगम ने अतिक्रमण हटाने के बाद जमीन समतलीकरण का काम भी शुरू कर दिया ताकि फिर से कब्जा न हो। निगम की कार्रवाई के बाद बुधवार शाम उसी बगीचे पर कब्जेधारी ने फिर से मवेशी बांधने शुरू कर दिए। सांईनाथ कॉलोनी के बगीचे में टाइगर गिरी बाबा ने कब्जा कर लिया था। इसे लेकर रहवासियों ने निगम आयुक्त का आवेदन दिया था। निगम अमले नेे 2017 और 2018 में भी इस जगह सेे कब्जा हटवाया था लेकिन विकास नहीं करने के कारण फिर से अतिक्रमण हो गया।

शाम को फिर कब्जा

निगमायुक्त बोलीं- पट्‌टे से 10 गुना कब्जा

निगम ने सितंबर 2018 में शहर से अवैध पशु बाड़े हटाने के लिए संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। सर्वे में जोन 6 में सबसे ज्यादा अवैध पशु बाड़े होने की बात सामने आई है। उस दौरान अलखधामनगर में नाले के पास निगम के बगीचे में ही अवैध बाड़े की शिकायत रहवासियों के साथ वार्ड पार्षद विजयसिंह दरबार ने की थी। उन्होंने कहा था पशु बाड़े के कारण बगीचे का उपयोग रहवासी नहीं कर पा रहे हैं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार कब्जेधारी ने उन्हें मिले पट्‌टे की जमीन से 10 गुना पर अतिक्रमण कर लिया था। पट्‌टे की जमीन पर स्टे मिला है। उसे छोड़ दिया।

Leave a Comment