3 मंजिला जर्जर मल्टी का भाड़ाक्रय अनुबंध निरस्त

हाउसिंग बोर्ड की लक्ष्मीनगर योजना में बनी 46 साल पुरानी तीन मंजिला मल्टी में 96 फ्लैट जर्जर हो गए हैं। बोर्ड ने बिल्डिंग को जर्जर घोषित करते हुए उसे रहने योग्य नहीं दर्शा दिया है। भवन खाली कराने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने रहवासियों को नोटिस के बाद अब किराया व भाड़ाक्रय अनुबंध निरस्त कर दिया है।

लक्ष्मीनगर चौराहे के समीप हाउसिंग बोर्ड ने तीन मंजिला मल्टी का निर्माण 1972-73 में किया था। नगर निगम द्वारा मल्टी को खतरनाक घोषित किया जा चुका है। हाउसिंग बोर्ड ने रहवासियों को नोटिस जारी किए, जिसमें लिखा कि भवन खाली कर परिवार सहित सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए चले जाएं ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। बावजूद रहवासी मल्टी को खाली नहीं कर रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड के एकाउंट ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया किराया अनुबंध व भाड़ाक्रय अनुबंध निरस्त कर दिया है।

लक्ष्मीनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड की जर्जर 3 मंजिला मल्टी।

Leave a Comment