- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
व्यापारी बोले- वाहन मल्टीलेेवल पार्किंग में पार्क करने को तैयार, वन-वे का पालन कराएं
कंठाल से छत्रीचौक, तेलीवाड़ा से ढाबा रोड, महाकाल घाटी से गोपाल मंदिर और केडी गेट से पुरानी सब्जी मंडी तक यातायात अवरुद्ध न हो इसके लिए नगर निगम ने छत्रीचौक क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई। चार मंजिला भवन का पूरा उपयोग नहीं होने से यह खाली रहता है और वाहन सड़क पर पार्क किए जा रहे हैं। क्षेत्र के व्यापारी अपने वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करने को तैयार हैं लेकिन उनका कहना कि कंठाल से छत्रीचौक तक बने वन-वे का पालन हो और इस मार्ग में फोर व्हीलर की इंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगाएं। नई सड़क से ढाबा रोड तक रोज कम से कम से दस बार यातायात अवरुद्ध होता है। इसकी सबसे बड़ी वजह वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग है। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र की इस समस्या का समाधान करने के लिए निगम ने पार्किंग बनाया है। इसमें पर्व, त्योहारों को छोड़कर वाहन पार्क करने वालों की रुचि कम ही दिखाई दे रही है। कपड़ा व्यापारी दीपक खत्री का कहना है कि दुकानों के सामने पार्किंग से वैसे कोई परेशानी नहीं है लेकिन सीजन, पर्व, त्योहारों पर यातायात ज्यादा होने से परेशानी आती है। ऐसे में मल्टीलेवल पार्किंग अच्छा विकल्प हो सकता है।
मल्टीलेवल पार्किंग
पूरा उपयोग क्यों नहीं?
मार्ग के दोनों ओर बेतरतीब खड़े वाहन।
दिनभर जाम जैसी स्थिति
व्यापारियों ने बताया ग्राहकों द्वारा वाहर यहां-वहां खड़े करने पर मार्ग पर जाम की स्थिति बनती है। इससे वाहन चालकों सहित पैदल चलने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क हो तो समस्या से निजात मिल सकती है।
उपभोक्ताओं से आग्रह करेंगे
अध्यक्ष बड़ा सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मेहता ने बताया व्यापारी चाहते हैं व्यवसायिक क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था सुधर जाए। 200 व्यापारी अपनेे वाहन मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करने को तैयार हैं लेकिन उपभोक्ताओं से आग्रह कर सकते हैं। उन्हें आदेश नहीं दे सकते। फिर भी नियमित उपभोक्ताओं से कहेंगे कि वे अपने टूव्हीलर मल्टीलेवल पार्किंग में ही पार्क करें।