- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
महाकाल का एक भक्त ऐसा भी जो 35 वर्षों से निर्गम द्वार पर बांट रहा प्रसाद
उज्जैन। भगवान महाकाल के दुनियाभर में भक्त हैं। सबकी भक्ति का अपना तरीका है लेकिन भगवान का एक ऐसा भक्त भी है जो पिछले 35 वर्षों से मंदिर के निर्गम द्वार पर खड़ा होकर दर्शनार्थियों को अलग-अलग प्रकार का प्रसाद वितरित करता है।
दीपू श्रीवास निवासी बहादुरगंज 35 वर्षों से भगवान महाकाल के नियमित दर्शनार्थी हैं और मंदिर के निर्गम द्वार पर प्रसाद वितरण करते हैं। दीपू श्रीवास ने चर्चा में बताया मैं बचपन में साइकिल से भगवान के दर्शन करने आता था। नियमित दर्शनों का सिलसिला 35 वर्ष पहले शुरू हुआ। मन में श्रद्धा उत्पन्न हुई कि भगवान के दर्शनों के बाद निर्गम द्वार से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष प्रसाद बांटा जाए।
शुरुआत 5 किलो हलवा प्रसाद से हुई थी। उसके बाद श्रावण माह में अलग-अलग प्रसाद वितरित किया। कुछ वर्षों तक सावन के प्रति सोमवार 3 क्विंटल पेड़े के प्रसाद का वितरण किया। वर्तमान में दीपू श्रीवास मंदिर के निर्गम गेट पर खड़े होकर रोज 5 किलो लड्डू प्रसाद का वितरण कर रहे हैं। यह सिलसिला पूरे सावन माह तक चलता है।
अंबानी बंधुओं से लेकर कई वीआईपी से मिल चुके हैं
दीपू श्रीवास ने बताया वर्षों पहले वे भस्मारती में शामिल होने आते थे, उस दौरान अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी सहित कई वीआईपी बांट चुके हैं। उनसे मिलकर चर्चा भी कर चुके हैं। हालांकि भगवान की भक्ति के दौरान प्रसाद बांटने को लेकर मंदिर कर्मचारियों का सहयोग हमेशा मिलता रहा और 35 वर्षों सिलसिला अब तक कायम है।