- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
असहमत शिक्षकों के तबादले आदेश निरस्त होंगे
शिक्षा विभाग की काउंसलिंग के बाद रिक्त पद वाले स्कूल में जाने के लिए असहमति देने वाले 34 शिक्षकों के तबादले से आदेश निरस्त होंगे।
उज्जैन. रिक्त पद वाले स्कूल में पदस्थापना के लिए काउंसलिंग के बाद तबादले पर असहमति देने वाले शिक्षकों के तबादला आदेश निरस्त किए जाएंगे। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। एेसे शिक्षकों की संख्या ३४ है। ऑनलाइन तबादलों के बाद छोटे-छोटे कारण से शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा था। एेसे प्रकरणों के निराकरण के लिए लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त के आदेश अनुसार कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग में स्थानांतरित शिक्षकों की पद स्थापना के लिए काउंसलिंग की गई। ऑनलाइन आवेदन के बाद शिक्षकों के तबादले किए गए थे इसमें करीब 450 तबादले हुए थे। इनमें से कई शिक्षकों के ऐसे स्थानांतरण हो गए थे, जहां पहले से ही शिक्षकों के पद रिक्त नहीं थे। 111 शिक्षकों को उचित स्थान पर पदस्थ करने के लिए कार्यमुक्त और कार्य ग्रहण कराने के उद्देश्य काउंसलिंग कर स्कूली चयन का अवसर प्रदान किया गया था। काउंसलिंग में 111 शिक्षकों में से 46 शिक्षकों ने ही रिक्त पद के आधार पर स्कूल चयन करते हुए वहां जाने की अनुमति प्रदान की। 34 शिक्षक रिक्त पद वाले स्कूलों में जाने को तैयार नहीं हुए। काउंसलिंग में १९ शिक्षक रहे अनुपस्थितवहीं 19 से अधिक शिक्षक काउंसलिंग से अनुपस्थित रहे। ऐसे में काउंसलिंग के दौरान रिक्त पद वाले स्कूलों में जाने से सहमति प्रदान करने और काउंसलिंग से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को तबादला आदेश निरस्त किए जाएंगे। इसके लिए विधिवत प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं।
नियमानुसार प्रस्ताव भेजेंगे
तबादलों के बाद किन्हीं कारणों से होल्ड पर रखे गए आदेशों पर निर्णय के लिए काउंसलिंग की गई थी। इसमें शिक्षकों को स्कूल चयन का अवसर दिया था। इसमें असहमति देने वाले शिक्षकों के तबादले निरस्त करने के प्रस्ताव लोक शिक्षण संचालनालय को भेजे जाएंगे।
– रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी,उज्जैन।