उज्जैन :पुलिस थाने में भराया पानी

उज्जैन :पिछले दो-तीन दिनों से बारिश रुक रुक कर जारी है. जहां बारिश लोगों के लिए आफत बनती नजर आ रही है .इसी दौरान आज एक उदाहरण और देखने को मिला जहां दोपहर में हुई बारिश के बाद उज्जैन के नागझिरी थाना में पानी भर गया कंटेनर वाले इस थाने में जब पानी भर आया तो वहां बैठे सभी पुलिसकर्मी थाने पर बाहर आने के लिए मजबूर हो गए लगातार जारी बारिश के बाद थाने में घुटने -घुटने पानी भरा गया .पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत पुलिसकर्मी को करना पड़ी.

Leave a Comment