- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
सड़क पर बैठी गाय से टकराकर मैजिक नाले में पलटी
शहर की सड़कों पर बढ़ी मवेशियों की संख्या, नगर निगम की कार्रवाई ठप्प
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:बीती रात एमआर-5 पर बीच सड़क पर बैठे मवेशियों के झुंड की वजह से मैजिक वाहन एक गाय से टकराकर नाले में जा गिरा, जबकि गाय की मृत्यु हो गई। क्रेन की मदद से मैजिक वाहन को नाले से निकाला गया।
देर रात मक्सी रोड तरफ से मैजिक वाहन सेंटपाल स्कूल मार्ग से होता हुआ आगर रोड़ तरफ आ रहा था। इस मार्ग की अधिकांश स्ट्रीट लाईटें भी बंद हैं। बीच सड़क पर मवेशियों का झुंड बैठा था जिन पर मैजिक ड्रायवर की नजर नहीं पड़ी और तेज रफ्तार मैजिक एक गाय से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। दुर्घटना में ड्रायवर को मामूली चोंट आईं, जबकि गाय की मौत हो गई। नगर निगम कंट्रोल रूम फोन लगाने के बावजूद कोई भी कर्मचारी मृत गाय को उठाने मौके पर नहीं आये। वहीं क्रेन की मदद से गहरे नाले में पड़ी मैजिक को बाहर निकाला गया।

इन मार्गों पर सबसे अधिक मवेशी
निगम अधिकारी दावा करते हैं कि उनके द्वारा शहर की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है, जबकि हकीकत यह है कि आगर रोड, इंदौरगेट से लेकर नई सड़क, बुधवारिया होते हुए अंकपात मार्ग, फ्रीगंज के प्रमुख मार्ग, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड जैसे क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात तक मवेशियों के झुंड बीच सड़क पर बैठे और विचरण करते नजर नजर आ रहे हैं।