- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
बारिश थमते ही सड़कों पर धूल के गुबार
उज्जैन :मानसून सीजन में लगातार हुई बारिश के कारण शहर की सड़कों पर छोटे बड़े गड्ढे हो चुके हैं। डामरीकृत सड़कों से गिट्टी चूरी निकलकर सड़क पर बिखरी हैं। बारिश थमने के बाद अब सड़कों से धूल के गुबार उड़ रहे हैं जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
बारिश के दौरान शहर के मुख्य मार्गों और आंतरिक सड़कों पर डामर की सड़कें उखडऩे व गिट्टी चूरी बिखरने के बाद नगर निगम द्वारा गड्ढों में मुरम डालकर भराव किया जा रहा था। अब जबकि बारिश का दौर थम चुका है ऐसे में गिट्टी चूरी सड़कों पर बिखरी पट्टी है, मुरम ने गड्ढों का साथ छोड़ दिया। दो पहिया, चार पहिया वाहन जब इन मार्गों से गुजरते हैं तो धूल के गुबार उड़ते नजर आते हैं।
शहर का प्रमुख चामुण्डा माता चौराहा की हालत सबसे अधिक खराब हो चुकी है। इस चौराहे के आगर रोड़, माधव कालेज के सामने और फ्रीगंज ब्रिज वाले मार्ग की सड़क पर गड्ढों के साथ गिट्टी चुरी बिखरी पड़ी है। यहां शहर का सबसे अधिक ट्राफिक दबाव रहता है। लगातार दो पहिया, चार पहिया वाहनों के आवागमन के कारण गड्ढों से धूल के गुबार उड़ते नजर आते हैं। नगर निगम अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि ठण्डे डामर में गिट्टी चूरी मिलाकर गड्ढे भरे जा रहे हैं, जबकि मुख्य मार्गों से सफाईकर्मी गिट्टी चूरी हटाकर किनारे पर ही ढेर लगा रहे हैं।