उज्जैन:उजडख़ेड़ा टर्न पर कार तीन पलटी खाकर खेत में गिरी

उज्जैन। बीती रात करीब डेढ़ बजे उजखेड़ा हनुमान मंदिर से भूखी माता की तरफ आने वाले मार्ग के अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाने के बाद खेत में जा गिरी। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त घायल हुए हैं जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

फिरोज पिता इकबाल (23 वर्ष) निवासी इमलीपुरा भेरूनाला अपने दोस्त रवि पंडित और अजय राव के साथ शादी समारोह में भैरूगढ़ गया था। वहां से तीनों दोस्त कार क्रमांक एमपी 09 जीसी 5782 से बायपास होते हुए उजखेड़ा मंदिर के सामने से भूखी माता मार्ग की ओर आ रहे थे, तभी रात करीब डेढ़ बजे अंधे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर तीन पलटी खाने के बाद खेत में जा गिरी।

दुर्घटना में फिरोज की मृत्यु हो गई जबकि रवि और अजय घायल हो गये। अजय ने बताया कि वह शादी में आये मेहमानों को लेने और रवि को इंदौरगेट छोडऩे के लिये भेरूगढ़ से बायपास होते हुए आ रहे थे। कार मालिक फिरोज है और वह स्वयं कार चला रहा था। तीनों ट्रेवल्स की बस चलाते हैं। फिरोज के परिजनों का कहना था कि दो महीने पहले ही टूर पर चलाने के लिये कार खरीदी थी।

हरिफाटक ब्रिज मार्ग पर डम्पर ने बाइक सवार को रोंदा, एक घायल
इधर मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद वलिदीन (57 वर्ष) निवासी जांसापुरा अपनी बाइक पर असलम निवासी केडी गेट को बैठाकर शाम करीब 6 बजे हरिफाटक ब्रिज मार्ग स्थित गार्डन के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान डम्पर क्रमांक एमपी 13 जीए 5911 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में मो. सलीम की मृत्यु हो गई, जबकि असलम घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि मो. सलीम पीओपी ठेकेदार था और हरिफाटक क्षेत्र की साइड पर काम करने के बाद घर लौट रहा था। नीलगंगा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद डम्पर जब्त कर सांवेर में रहने वाले ड्रायवर को हिरासत में लिया है।

Leave a Comment