- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
31 दिसंबर की ऑनलाइन भस्मआरती बुकिंग ब्लॉक
2019 के समापन और 2020 की शुरुआत में भस्मआरती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बुकिंग कराई जा रही है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार 31 दिसंबर को ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग बंद रहेगी। मंगलवार से 30 दिसंबर तक और 2020 की शुरुआत में 1 से 5 जनवरी तक भी ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। इन तारीखों में केवल सामान्य काउंटर से ही ऑफलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। वर्ष 2019 के समापन में स्कूलों की शीतकालीन छुटि्टयां शुरू होने से रविवार से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। रोज 2100 श्रद्धालुओं को भस्मआरती दर्शन कराए जा रहे हैं।
जूनवाल के अनुसार मंदिर की वेबसाइट पर रोज 800 श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग की क्षमता है। सामान्य काउंटर से 550 श्रद्धालुओं को तथा शेष प्रोटोकॉल आदेश से ऑफलाइन परमिशन दी जाती है। भस्मआरती में अधिकतम 2100 श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। भस्मआरती के अलावा मंदिर में सुबह 7 बजे दद्योदक आरती, 10.30 बजे भोग आरती, 6.30 बजे सांध्य आरती और रात 10.30 बजे शयन आरती होती है। इन आरतियों में शामिल होने के लिए किसी तरह की परमिशन की जरूरत नहीं होती। श्रद्धालु सामान्य कतार से इनमें शामिल हो सकते हैं।