- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन आया, खाते से निकल गये रुपए
उज्जैन– पिपरिया में रहने वाला युवक उज्जैन में कर्मकाण्ड की पढ़ाई करता है, उसके पास सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन आया जिसने एटीएम की जानकारी मांगी और कुछ देर बाद उसके खाते से 4 हजार रुपये निकल गये।
युवक ने डायल 100 पर ठगी की सूचना महाकाल पुलिस को दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। नीलेश पुरोहित निवासी पिपरिया हालमुकाम हरसिद्धी मार्ग उज्जैन में रहकर कर्मकाण्ड की पढ़ाई करता है। नीलेश ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक में है और उसी का एटीएम भी है।
सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर का फोन उनके मोबाइल पर आया। मैनेजर ने कहा कि तुम्हारा एटीएम बंद हो गया है उस पर लिखी 16 अंकों की डिजिट बताओ। नीलेश ने एटीएम के नंबर और पासवर्ड बैंक मैनेजर को बता दिये जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 4 हजार रुपये निकलने का मैसेज मोबाइल में आया।
नीलेश ने बैंक में संपर्क किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। नीलेश ने डायल 100 पर सूचना दी। महाकाल पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की है। निलेश का कहना था कि उसने गाड़ी की किश्त भरने के लिए परिजनों से खाते में रुपए मंगवाए थे।