जीवाजी वेधशाला में एक दिवसीय प्रशिक्षण आज

शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन से सम्बन्‍िधत इस प्रशिक्षण में 59 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जलवायु परिवर्तन चेतना कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

वेधशाला अधीक्षक डॉ.राजेन्द्रप्रकाश गुप्त ने बताया कि प्रशिक्षण में रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, उज्जैन जिलो के नवोदय विद्यालयों, केन्द्रीय विद्यालयों, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण में जलवायु के प्रति जागरूकता तथा विद्यालयों के माध्यम से समाज को जागरूक करने सम्बन्‍धी जानकारी प्रदान की जायेगी। पृथक-पृथक विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता से संबंधी अनुभवों को साझा किया जायेगा।

Leave a Comment