रंगपंचमी: कढ़ाव का पूजन कर उतारी आरती, अब होगा धमाल

Ujjain News: देवासगेट-मालीपुरा में कढ़ाव का पूजन कर उसमें रंग डाला गया और आरती उतारी गई।

उज्जैन। रंगपंचमी पर देवासगेट और मालीपुरा में वाटर पार्क खुलेगा, यहां शहरवासी झूमकर नाचते हुए रंगों से सराबोर कढ़ाव में डुबकी लगाएंगे। जिसकी तैयारियां गुरुवार से प्रारंभ हो गई, विधिवत कढ़ाव का पूजन हुआ तथा आरती उतारकर इसमें रंग डाले गए।

 

इस वर्ष भी रंगपंचमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा

संयोजक अरुण वर्मा के अनुसार श्री गणेश मंदिर पशु चिकित्सालय देवास गेट पर महामंडलेश्वर शैलाषानंद गिरी महाराज, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव, प्रदेश सचिव चेतन यादव, अनंतनारायण मीणा ने कढ़ाव पूजन किया। अरुण वर्मा मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष भी रंगपंचमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। परंपरागत रूप से कढ़ाव होली के साथ-साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए रंगों की वर्षा होगी, जिसमें युवा और नगरवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 14 मार्च को सुबह से ही रंगपंचमी का उत्साह शुरू हो जाएगा। शहरवासी व्यंजनों का भी लाभ लेंगे।

 

राधा-कृष्ण बन खेलेंगे फाग, मिलेंगे चांदी के उपहार

श्री अग्रवाल जेसीस के संयोजक विजय अग्रवाल ने बताया कि जेसीस द्वारा 13 मार्च शाम 7 बजे भक्ति पर आधारित फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 10 वर्ष तक के बच्चे राधा-कृष्ण बनकर आएंगे और फाग खेलेंगे। श्रेष्ठ सजकर आने वालों को चांदी के सिक्के देकर पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी पर किया जाएगा। फाग उत्सव में लाइट एंड साउंड के साथ भजनों की प्रस्तुति होगी। श्री अग्रवाल जेसीस द्वारा रंगपंचमी 14 मार्च को सुबह 10 बजे से रंग उत्सव का आयोजन बुधवारिया स्थित खंडेलवाल धर्मशाला के बाहर किया जाएगा। इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ठंडाई और चकाचक मंडली द्वारा रंग उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a Comment