- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शिप्रा नदी से सफाई अभियान जारी रखा जाए
शिप्रा नदी पर जन सहयोग से सफाई अभियान सतत जारी रहे। इसमें आमजन को बड़ी संख्या में जोड़ा जाये। इस कार्य के लिये रामघाट समिति को सक्रिय किया जाये या पुनर्गठित भी किया जा सकता है। यह निर्देश कलेक्टर संकेत भोंडवे ने सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित बैठक में दिये। कलेक्टर द्वारा आगामी दिनों भोपाल में होने वाली कलेक्टर कांफे्रंस की तैयारियों के सिलसिले में विभागीय समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह तथा शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने उज्जवला योजना के तहत महिला हितग्राहियों को वितरित किये गये गैस कनेक्शन की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिये कि जितने भी केवाईसी फार्म भरे गये हैं, उनका क्लीयरेंस करते हुए 22 अक्टूबर तक घरों में गैस उपलब्ध करवा दें। इस संबंध में आगामी 17 अक्टूबर तक क्लीयरेंस कर दें। सभी गैस वेण्डर्स की एसडीएम के साथ बैठक भी आयोजित कर लें।
श्रम विभाग की कर्मकार मण्डल योजनाओं की समीक्षा में संभागीय श्रम पदाधिकारी को निर्देश दिये कि प्रसूति सहायता, अन्त्येष्टी सहायता, विवाह सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी सभी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त कर प्रस्तुत करें। महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत सेवाओं के तहत निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों की जानकारी भी ली।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल की समीक्षा करते हुए जल संसाधन विभाग को निर्देश दिये कि बागड़ी नदी पर स्टापडेम निर्माण कार्य शुरू किया जाये। इसकी लागत 115 लाख रुपए है। लगभग 90 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की क्षमता इससे निर्मित होगी। कृषि विभाग को निर्देश दिये कि किसानों को कम समय में पकने वाली फसलों के बीज किट वितरित किये जायें। बैठक में अन्य विभागों की समीक्षा भी की गई।