उज्जैन:पुलिस ने तब्लीगी जमात के 2 लोगो को पकड़कर किया होम क्वॉरेंटाइन

उज्जैन। दो तब्लीगी जमातियो को उज्जैन बियाबानी चौराहे के समीप फाजलपुरा में स्थित मस्जिद से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए दोनों जमातियों के नाम अशफाक और उबेद हैं।जमातियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन दोनों को खोजकर इन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया है । इन दोनों के नाम अशफाक और उबेद बताए जा रहे है । इनमें एक कोट मोहल्ला और दूसरा केडी गेट का बताया जा रहा है ।

पुलिस को सूचना मिलने के तत्काल बाद कोतवाली CSP पल्लवी शुक्ला ने पूरी टीम के साथ सर्चिंग की और इन दोनों जमातियों को फाजलपुरा पुलिस क्वाटर्स के पीछे की मस्जिद से पकड़कर होम कोरेंटाइन किया गया।

CSP के मुताबिक दोनों का मेडिकल करवाया गया है । अशफाक और उबेद 7 से 9 अप्रैल तक दिल्ली में थे और 11 को उज्जैन लौटे है जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो इन्हें पकड़ कर होम क्वॉरेंटाइन किया गया है ।

Leave a Comment