- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
उज्जैन के इन 10 वार्डों में ही 314 मरीज, 28 मौतें
जिला प्रशासन का ध्यान भी सर्वे और स्क्रीनिंग के लिए इन्हीं वार्डों पर है सबसे अधिक
उज्जैन। रेड झोन उज्जैन में पॉजिटिव मरीजों और मौत के आंकड़े सबसे ऊपर हैं। उज्जैन नगर निगम सीमा में 25 से 29 नंबर के वार्डों में अभी तक 202 पॉजिटिव मरीज आए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा 12 पर पहुंचा है। इन वार्डों पर सर्वे टीम का सबसे अधिक जोर है। इन्ही क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त दल सहित रिजर्व दल भी रखे गए हैं।
नोडल अधिकारी सह अपर कलेक्टर विदिशा मुखर्जी के अनुसार शहर के कुछ वार्डो मेें शुरूआती दौर में पॉजिटिव की संख्या बढऩे पर सर्वे टीम लगाई गई। अब सर्वे टीम के फीडबेक पर भी काम हो रहा है और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
इन वार्डों में यह मौहल्लें हैं कंटेनमेंट एरिया
क्षीरसागर, कुशलपुरा, कुशलपुरा गली नं.5, कुम्हार गली, आर्य समाज मार्ग, ब्राम्हण गली, लक्कडग़ंज, कोट मौहल्ला, हरिफाटक क्षैत्र, नलिया बाखल, शिकारी गली, दूध तलई, मालीपुरा, लक्ष्मीबाई मार्ग, सरदारपुरा, सकरी गली, बेगमपुरा।
बेगमपुरा में जहां 43 पॉजिटिव आए वहीं वार्ड 27 में सबसे अधिक 9 मौतें हुई।
इसके बाद मालीपुरा क्षेत्र आता है, जहां 31 पॉजिटिव आए। इससे सटे हुए क्षैत्र सरदारपुरा, दूधतलई, बहादुरगंज, लक्ष्मीबाई मार्ग,ब्राम्हण गली,लक्कडग़ंज, भाट गली,आय्र समाज मार्ग, कुम्हार गली, कुशलपुरा आते हैं।
अकेले कोट मौहल्ला, हरिफाटक और नलिया बाखल में 59 पॉजिटिव आए। ये वार्ड 30 एवं 31 के अन्तर्गत आते हैं।
ये मौहल्लें हैं कंटेनमेंट एरिया
इन वार्डो में जांसापुरा, नयापुरा, नयापुरा जगदीश गली, घी गली, अब्दालपुरा, अवंतिपुरा, 64 योगिनी मार्ग, कमरी मार्ग, गोपाल मंदिर, खत्रीवाड़ा, जयसिंहपुर, रामप्रसाद भार्गव मार्ग, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, गीता कालोनी।
जांसापुरा-नयापुरा में 22 पॉजीटिव्ह आए वहीं 8 मौते हुई। घी गली में 13 पॉजीटिव्ह आए। इसीप्रकार नयापुरा जगदीश गली-अब्दालपुरा में 9-9 पाजिटिव आए। वार्ड 14 में कमरी मार्ग, सैफी मौहल्ला, नजमी मौहल्ला, रामप्रसाद भार्गव मार्ग में ही 30 पाजिटिव आए और 6 मौतें हुई।
इनका कहना :
इस संबंध में चर्चा करने पर विदिशा मुखर्जी ने कहा कि शहर में कुल 376 सर्वे टीम काम कर रही है। इनमें से सबसे अधिक जोर उक्त 10 वार्डो पर है। यहां सर्वे टीम के अलावा रिजर्व एवं अतिरिक्त टीम लगी है। इसके परिणाम भी आ रहे हैं। उन्होने बताया कि इन क्षैत्रों में एसिम्पटोमेटिक एवं सिम्पटोमेटिक,दोनों प्रकार के मरीज निकल रहे हैं। इनमें कुछ क्षैत्रों मेंं लोगों में विश्वास जगाने के लिए बोहरा एवं मुस्लिम डॉक्टर्स को टीम के साथ लगाया गया है।
इसी का परिणाम है कि पाजिटिव की संख्या बढ़ी है और मौत का आंकड़ा कम हुआ है। उन्होने बताया कि टीम के पास जो एप है,उसमें सारी जानकारी भरी जाती है। हाथों हाथ यह काम होने से इसका विश्लेषण उसी दिन हो जाता है और सेम्पल लेने का काम भी कर लिया जाता है। परिणाम जल्दी आने से संक्रमण का फैलाव रूकता जा रहा है। अब टीम को थर्मल स्केनर भी दे दिए गए हैं।